Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी –
Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी – कटहल से बने कटहल के कोफ्ते, कटहल आलू के कोफ्ते, कटहल कोफ्ते की बिरियानी आदि की रेसिपी मैंने पिछले पोस्ट में डाली है | आज हम Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी बनायेंगे | इस सब्जी को आप लंच या ड़िनर में बना कर सर्व कर सकती है | इसकी ग्रेवी तैयार करने के लिये मैंने गुलाब की कुछ सूखी पंखुड़ियों का भी प्रयोग किया है| इससे इसके स्वाद में हल्की मिठास आ जाती है| तो चलिये आज Maakirasoise.com में बनाते है Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी-
आवश्यक सामग्री / ingredients to make Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी –
- कटहल, 300 ग्राम
- प्याज, 3 बड़े
- लहसुन, 7-8 कलियां
- अदरख, 1/2″ का टुकड़ा
- तेज पत्ता, 1-2
- गुलाब की सुखी पंखुडी, थोड़ी सी
- टमाटर, 1 मध्यम आकार का
- धनिया पाउड़र, 1/2 टी स्पून
- गर्म मसाला पाउड़र, 1/2 टी स्पून
- हल्दी पाउड़र, 1/4 टी स्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउड़र, 1/4 टी स्पून
- कुटी हुई लाल मिर्च, 1/4 टी स्पून
- तेल, 3-4 टेबल स्पून
- नमक, स्वाद अनुसार
- हरी मिर्च, 2-3
- हरी धनिया, 1/4 कप बारीक कटी हुई
Amazonकटहल के कोफ्ते , कटहल आलू के कोफ्ते , कटहल का अचार , कटहल कोफ्ता बिरयानी , की रेसिपी भी पढें एवम् ट्राई करें |
विधि / How to make Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी –
- कटहल को छोटे – छोटे टुकड़ों में काटकर धो लें |
- इन्हें फ्राई कर लें | बचे हुए तेल में 3-4 टेबल स्पून तेल छोड़ा कर बाकी तेल निकाल लें |
- इसमें तेज पत्ता ड़ालें | तेजपत्ता जब लाल हो जाये तो स्लाईस की हुई प्याज, लहसुन और अदरख के टुकड़े भी डाल दें |
- प्याज के गुलाबी होने तक भुनें | तेजपत्ता को निकाल कर प्याज, लहसुन, अदरख के साथ गुलाब की पंखुड़ियां और टमाटर भी डालकर पेस्ट तैयार कर लें |
- तैयार पेस्ट को थोड़े से तेल में डालकर भुनें |
- बाकी सूखे मसाले जैसे हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और कुटी हुई लाल मिर्च डालें |
- मसाले को तेल छोड़ने तक भुनें |
- आवश्यकतानुसार पानी, नमक और स्लाइस की हुई हरी मिर्च डालें |
- फ्राई किये हुए कटहल के टुकड़े डालकर ढ़क्कन लगा दें |
- उबाल आने पर आंच धीमी कर दें |धीमी आंच पर लगभग 10-12 मिनट तक पकायें |
- लीजिये तैयार है Special Jackfruit Curry / स्पेशल कटहल करी पूरी, पराठा, नान सादे चावल या जीरा राईस के साथ गर्मागरम सर्व करें |
अन्य सब्ज़ियां जैसे कद्दू इन मस्टर्ड ग्रेवी, शिमला मिर्च की सब्ज़ी, कद्दू की सब्ज़ी, शाही धनिया वाले आलू, कश्मीरी दम आलू क्रिस्पी भिण्डी , आलू मेथी की सब्ज़ी, आलू बैंगन पालक की सब्ज़ी आदि भी पढ़ें तथा ज़रूर ट्राई करें |
आप हमारे Facebook page – Maakirasoise https://www.facebook.com/vandanaup76/ तथा Google+ पर https://plus.google.com/115966935324836488826 अवश्य देखें साथ ही कमेंट व लाइक करेंं तथा हमारे Blog और Facebook page को subscribe करना ना भुलें |
Leave a Reply