Malai Kofta / मलाई कोफ्ता
Malai Kofta / मलाई कोफ्ता जो काफी रिच तथा स्वादिष्ट होती है|फ्रेश क्रीम, दही तथा काजू आदि से तैयार की गयी ग्रेवी में पनीर के कोफ्ते | आईये देखते हैं इसकी रेसिपी-
Ingredients for Malai Kofta
- पनीर 300 ग्राम
- आलू 2 मध्यम आकार के उबले हुये
- कोर्नफ्लोर 2 टेबल स्पून
- काजू 6-7 बारीक टुकड़े काट लीजिये
- किशमिश 10-15
- हरी मिर्च 2-3 बारीक कटी हुई
- नमक स्वादानुसार
- तेल कोफ्ते तलने के लिये
मलाई कोफ्ता ग्रेवी के लिये
- प्याज़, २ बड़े उबालकर पेस्ट बना लें
- मावा/खोया, 2 टेबल स्पून
- दही, ½ कप
- फ्रेश क्रीम ½ कप
- काजू 10-12 पानी में भिगों कर पेस्ट बना लें
- नारियल, कद्दूकस किया हुआ
- हरी मिर्च 2
- अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- काली मिर्च 6-7
- तेल 3 टेबिल स्पून
- शाही जीरा चुटकी भर
- तेजपत्ता, 2
- गरम मसाला 2 टी स्पून
- हरा धनियां — 2 टेबिल स्पून बारीक कटा हुआ
- नमक स्वादानुसार
How to prepare Malai Kofta / मलाई कोफ्ता
कोफ्तातैयार करने हेतु
- पनीर को कद्दूकस कर लें | कद्दूकस किया हुआ थोड़ा पनीर सजावट के लिये अलग रख लें |
- कोफ्तों में भरने के लिये काजू के छोटे- छोटे टुकड़े कर लीजिये तथा हरी मिर्च बारीक काट लीजिये |
- पनीर को कद्दूकस कर लें | कद्दूकस किया हुआ थोड़ा पनीर सजावट के लिये अलग रख लें |
- हरी मिर्च, काली मिर्च तथा अदरक का पेस्ट बना लें |
- उबले हुए आलू को छील कर मसल लें |
- अब कद्दूकस किया हुआ पनीर, आलू तथा कोर्नफ्लोर मिलाकर आटे की तरह 5-7 मिनट तक गूंथ लें ताकि मुलायम, एकसार मिश्रण तैयार हो जाये |
- जितने बड़े कोफ्ते तैयार करने हैं मिश्रण से उतने ही बड़े – बड़े गोले बना लें.|
- प्रत्येक गोले मे 2 किशमिश, 2-3 काजू के टुकड़े तथा 2-3 हरी मिर्च के टुकड़े भरकर कोफ्ते तैयार कर लीजिये |
- चूंकि हम तीखापन लाने के लिये लाल मिर्च पाउडर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं इसलिये मैंने कोफ्तों में हरी मिर्च के टुकड़े भर दिये हैं |
विधि:-
- कड़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिये | तेल गर्म हो जाने पर आंच मध्यम कर दीजिये| एक-एक करके सावधानी पूर्वक 5-6 कोफ्ते डालिये और धीरे- धीरे चलाते हुए कोफ्तों को सुनहरा तल लीजिये |
- कोफ्तों को तलते समय अतयंत सावधानी बरतनी होगी अन्यथा टूट सकते हैं |
- कोफ्तों को तलने के बाद बाकी बचे तेल को निकाल दें और कड़ाही में लगभग 3 टेबल स्पून तेल रहने दें |
- तेल में तेजपत्ता और शाही जीरा डालें| उबले प्याज का पेस्ट डालें | कुछ देर तक भुनें |
- फ्रेश क्रीम डाल कर भुनें |
- आंच बंद करके दही डालें | दही मिक्स करके गैस ऑन कर दें और धीमी आंच पर भुनें|
- कुछ देर भुनने के बाद इसमें खोया, काजू पेस्ट तथा हरी मिर्च, काली मिर्च तथा अदरक का पेस्ट और गरम मसाला डाल दें |
- मसाले कुछ देर तक भुनें जब तक कि मसाले कड़ाही के किनारों से तेल ना छोड़ने लगे|
- अब इसमें पानी और नमक डालकर आंच तेज कर दें | उबाल आने पर आंच धीमी कर दें |
- 2-3 मिनट उबलने दें फिर कोफ्ते डालकर आंच से उतार लें |
- Malai Kofta/ मलाई कोफ्ता तैयार है | कद्दूकस पनीर और बारीक कटी हरा धनिया से गार्निश करें और पराठे या नान के साथ सर्व करें |
विभिन्न रेसिपी के लिये हमारे facebook page –Maakirasoise https://www.facebook.com/vandanaup76/ तथा google+ पर https://plus.google.com/115966935324836488826 अवश्य देखें
Youtube पर विड़िओ देखने के लिये यहा क्लिक करेंhttps://www.youtube.com/channel/UCvhOZXDQhacCYG-hMSqOGqA– साथ ही कमेंट व लाइक करेंं तथा हमारे Blog , Youtube channel और Facebook page को subscribe करना ना भुलें |
धन्यवाद
Step by Step pictorial view

Malai kofta/ मलाई कोफ्ता
Summary

Recipe Name
Malai Kofta / मलाई कोफ्ता
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating















muh me pani aa gya
bahut tasty bana hai maza aa gaya
bahut khub surat
Very tasty. !!!!